मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण का मतदान ज्यों ज्यों नजदीक आता जा रहा है राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और समर्थकों का जनसंपर्क गति जोर पकड़ता जा रहा है। कोरांव विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजमणि कोल के समर्थन में प्रमुख प्रतिनिधि मेजा विवेक मिश्र उर्फ आशू मिश्र ने कोरांव विधान सभा के पहाड़ी पार आधा दर्जन गांवों में कार्यकर्ताओं के साथ ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर लोगों को एक बार फिर योगी की सरकार बनाने के लिए समर्थन मांग रहे हैं। बताते चले भाजपा प्रत्याशी से नाराज चल रहे पहाड़ी पार के आधा दर्जन मतदाताओं से संपर्क कर सभी गिला शिकवा भूलकर भाजपा की सरकार बनाने और योगी के हाथों को मजबूत बनाने के लिए आशू मिश्र ने समर्थन मांगा। उनके साथ युवा बड़ी तेजी से जुड़ रहे हैं।वहीं नाराज चल रहे सभी कार्यकर्ता और मतदाता प्रमुख प्रतिनिधि के प्रयास से एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को जीताने के लिए प्रचार मैदान में कूद पड़े हैं।लगभग तीन दिनों से डेरा जमाए मिश्र ने कुर्की कला, अंतरी अमिलिया, में,जमुआ,मेजाखास और गेदुराही में जनसंपर्क कर भारी बहुमत हासिल करने में सफलता मिली।श्री मिश्र ने बताया कि सभी मतदाताओं ने भाजपा को जीतने का संकल्प लिया।उन्होंने कहा कि गरीब किसानों ने सिर्फ और सिर्फ कमल का फूल ही देख रहे है।उनका कहना है कि योगी और मोदी की जोड़ी ही देश का सुरक्षित रख सकती है। तूफानी जनसंपर्क के दौरान संजय तिवारी, राहुल मिश्र,देवकर पांडेय,अमरेश मिश्र, वृहस्पति बिंद, राममणि सिंह,पंकज राव,सुरेंद्र तिवारी सहित भारी संख्या में लोग शामिल रहे।