हापुड़ (राजेश सिंह)। हापुड़ जिले में एक कार से टकराकर एक नीलगाय शीशा तोड़ते हुए कार मे घुस गई जिससे नीलगाय की कार में घुसकर तड़पकर मौत हो गई। कार चालक भी घायल बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ जिले के गढ़ क्षेत्र के झडीना के पास एक कार से नीलगाय टकरा गया और नीलगाय कार का शीशा तोड़ते हुए कार मे घुस गई। जिससे नीलगाय का आधा हिस्सा कार के अंदर व आधा हिस्सा शीशे फंसकर रह गई और तड़पकर मौत हो गई। कार चालक भी घायल हो गया। सुचना स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई।