मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी) । मतगणना के बाद दस मार्च को सपा गठबंधन चारों खाने चित्त हो जाएगा, क्योंकि सपा के चाल चलन और चरित्र को प्रदेश की जनता भली भाँति समझ चुकी है । उक्त विचार बुधवार सायं मांडा के सुरवांदलापुर जीआईसी के बगल भाजपा प्रत्याशी नीलम करवरिया के समर्थन में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किया । कहा कि कोविद संकटकाल के बावजूद प्रदेश में भाजपा गठबंधन सरकार ने बिना भेदभाव हर वर्ग व जाति के भूख मिटाने के साथ ही भ्रष्टाचार पर भी रोक लगाया । सपा सरकार में जहाँ बिचौलिए मालामाल हो रहे थे, वहीं भाजपा शासनकाल में सरकार की हर योजनाओं का लाभ बैंक खाते के माध्यम से लाभार्थियों तक पूरा पूरा पहुंचने लगा । प्रदेश में गुंडाराज का योगी सरकार ने सफाया किया । जनसभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुरवांदलापुर सत्य नारायण पटेल और संचालन राधिका पांडेय ने किया।