प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे बेटे अली के खिलाफ पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित कर दिया है। उसके साथ ही रंगदारी के मुकदमे में फरार अन्य सभी छह पर भी इनाम घोषित किया है। प्रयागराज पुलिस ने बताया कि अगर ये आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे जाते हैं तो ऐसी दशा में नियमानुसार जांच उपरांत ही घोषित पुरस्कार की धनराशि मुठभेड़ करने वाली टीम को प्रदान की जाएगी। करेली पुलिस पहले ही आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर चुकी है। अतीक अहमद के रिश्तेदार ने ही पूर्व सांसद के बेटे अली समेत अन्य के खिलाफ मारपीट हमला रंगदारी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि अतीक ने अहमदाबाद जेल से फोन करके अपने बेटे से बात कराई थी और 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था। करेली पुलिस ने बताया कि अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद अली, चकिया का मोहम्मद असद, मोहम्मद आरिफ, धूमनगंज का संजय सिंह, कसारी मसारी का फुल्लू, खुल्दाबाद का अमन और मालवीय नगर के इमरान पर 25-25 हजार का इनाम घोषित हुआ है।