Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सपाइयों ने निकाली साइकिल रैली, सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा विधानसभा मे सोमवार को सपाइयों ने साइकिल रैली निकाल कर सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील किया। बता दें की युवा नेता कृष्णराज यादव (शिवा) विस अध्यक्ष सपा छात्रसभा के नेतृत्व मे साइकिल रैली रामनगर डोरवा चौराहे से निकली गई। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए वचन पत्र को साईकल के माध्यम से फुलही, बिजौरा, मिश्रीपुर, डोहरिया, बिगहना, बिगहनी, चिलबिला, शुकुलपुर, बरवा, हुल्का, सोनार का तारा, रामनगर, सिरसा मे गांव-गांव गली-गली पहुंचाया और विधानसभा मेजा के शानदार प्रत्याशी संदीप पटेल को विधायक बनाने के लिए जनता से अपील किया। साइकिल रैली मे पंकज सिंह यादव, विश्वनाथ यादव, निशांत, अनुराग, चंद्रजीत, कौशलेश, आकाश, अभयराज, निहाल, अरविंद पटेल, नाशिर अली, सतीश, रवि जायसवाल, लवकुश, मनीष सहित दर्जनों सपाई मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad