प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक व्यक्ति ने बुधवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में उसने अपनी आपबीती लिखी है और परिवार के किसी सदस्य को गलत न फंसाने के लिए पुलिस प्रशासन से अपील की है। वहीं इस घटना से उसके परिवार में कोहराम मचा रहा।
सूचना मिलने पर पहुंची धूमनगंज पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धूमनगंज पुलिस ने बताया कि 45 साल का अशोक कुमार पाल उर्फ गोरे पाल कुछ समय से बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से परेशान था। कुछ दिनों पहले उसका पत्नी से भी विवाद हुआ था। उसकी पत्नी मायके चली गई थी। बुधवार रात करीब 10 बजे वह अपने कमरे में गया और सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगा ली। काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने उसे पुकारा। दरवाजा भी नहीं खुला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस को छानबीन में सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि मैं अपनी जान अपनी मर्जी से दे रहा हूं।