मेजा, प्रयागराज (राहुल यादव)। कुत्ते से बचने के चक्कर में बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे घटनास्थल पर मौजूद रहे लोगों की ओर से आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी रामनगर ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान घायल युवक की हालत बिगड़ती देख अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
गुरुवार शाम करीब छह बजे मेजा थाना क्षेत्र के फुरसत राम का पूरा गांव निवासी महेंद्र मिश्र का 27 वर्षीय बेटा संदीप मिश्र किसी काम से बाइक पर सवार होकर रामनगर बाजार गया था। बाजार से घर लौटते समय रास्ते में बाइक के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया, जिससे बचने के चक्कर में बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की ओर से आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले जाया गया।