Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भाजपा का कार्यकर्ता समागम समारोह मे समाज को जोड़ने पर बल

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजारोड के श्यामकली इंटर कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ता समागम समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा कार्यकर्ता समागम समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नीलम उदयभान करवरिया रहीं। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल रहे।कार्यक्रम में विधायक ने अबीर गुलाल लगाते हुए मौजूद लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के स्नेह प्यार को भुलाया नहीं जा सकता क्योंकि मेजा का प्यार मेरे दिल में बसता है। इस अवसर पार्टी नेताओं ने संगठन मजबुती पर बल देते हुए कहा कि मेजा मे पूर्व विधायक नीलम उदयभान करवरिया के नेतृत्व मे कार्यकर्ता समागम समारोह का आयोजन बेहतर पहल है।

SV News

वहीं विधायक श्रीमती करवरिया ने मेजा वासियों को होली की बधाई दी। नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर एंव मिठाई खाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में तिवारी बंधुओं द्वारा होली गीत गाकर सुंदर प्रस्तुति किया। "का हो मंगरु अब का करब, केकर केकर सोंढ ऊपरबअ" गाने पर कार्यकर्ताओं ने खुब ठूमके लगाए। इस मौके पर नित्यानंद उपाध्याय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र, सिद्धांत तिवारी, जय शंकर पाण्डेय, राजेश द्विवेदी, मुन्नन शुक्ला, पंकज द्विवेदी, पुष्कर तिवारी, अभिषेक तिवारी टिंकू, कमलेश मिश्रा, संजय तिवारी, विजय कान्त मिश्रा, नाथू गुप्ता, पप्पु जेरा, सोनु मिश्रा, सोनु, प्रभु नाथ मिश्रा, सोनू मिश्रा, शैलेश पांडे, सुशील केसरी, नीरज द्विवेदी, धीरज द्विवेदी, सोनू शुक्लाला पंकज राव, सहित सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं सूत्रों की माने तो यह भीड़ लोकसभा चुनाव को लेकर एकत्रित की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad