लखनऊ (राजेश सिंह)। पुलिस एक ऐसा विभाग है, जिसमें ड्यूटी का साथ पर्समल लाइफ में समनव्य बैठाना बेहद ही मुश्किल काम है. इसमें सबसे ज्यादा परेशानी का सामना महिलायों को करना पड़ता है. पर कई महिला पुलिसकर्मी ऐसी हैं जो दोनों जिम्मेदारियों को बखूभी निभा ले जाती हैं, मामला लखनऊ का है, जहां इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में एक महिला सिपाही अपनी मासूम बच्ची के साथ ड्यूटी का फर्ज अदा कर रही थी. महिला सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो ट्वीटर पर जमकर वायरल
जानकारी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह कल आयोजित किया गया था. इस समारोह में PM नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. इतने भव्य कार्यक्रम की वजह से सुरक्षा के भी कड़े इंतेजाम किए गए थे. राजधानी के साथ साथ कई जिलों से पुलिस टीम को बुलाया गया था. इन्ही में एक ऐसी महिला सिपाही भी शामिल थीं जोकि अपने छोटी सी बेटी के साथ ड्यूटी पर तैनात थी. जब दोपहर के समय धूप काफी बढ़ गई थी तब भी महिला सिपाही की बेटी उनके साथ ही मौजूद थी. इस पूरे मामले का वीडियो ट्वीटर पर जमकर वायरल हो रहे है. जिसके बाद लोग महिला सिपाही की बेहद सराहना करते दिखाई दे रहे हैं.