प्रयागराज (राजेश सिंह)। जनपद प्रयागराज के 258 हण्डिया विधान सभा क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 311 प्राथमिक विद्यालय, मानिकपुर, हण्डिया पर 03 मार्च को पुनर्मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के पांचवें चरण के अन्तर्गत प्रयागराज जनपद के 258 हण्डिया विधान सभा क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 311 प्राथमिक विद्यालय, मानिकपुर, हण्डिया पर 27 फरवरी को हुए मतदान के पश्चात कतिपय आवश्यक एवं विधिक अभिलेख गुम हो जाने के कारण उक्त मतदेय स्थल पर पुनर्मतदान कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। पुनर्मतदान छठवें चरण मे 03 मार्च, 2022 को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक चलेगा। उक्त कृत्य के लिए दोषी के विरूद्ध आवश्यक विधिक एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही जनपद द्वारा की जा रही है।