कानपुर। चकेरी एयरपोर्ट पर उस वक्त एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब कोस्टगार्ड के एक विमान की लैंडिंग के वक्त दो इंजन में से एक इंजन फेल हो गया। ऐसे में रनवे पर उतरे ही तेज रफ्तार विमान असंतुलित हो गया। हालांकि, राहत की बात ये रही कि हादसे के दौरान किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
बाईं तरफ का इंजन फेल होने से हुआ हादसा
दरअसल, कोस्टगार्ड का विमान जैसे ही रनवे पर उतरा उसी वक्त बाईं तरफ का इंजन फेल हो गया। घटना के बाद विमान रनवे से बाहर चल गया। विमान की रफ्तार तेज होने के कारण विमान में आग लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कोस्टगार्ड का यह विमान चेन्नई से कानपुर आ रहा था। इस घटना को लेकर एयरपोर्ट अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि विमान के बाएं तरफ का इंजन लैंडिंग के दौरान अचानक बंद हो गया, और विमान लैंड करते ही दाईं और रनवे से बाहर चला गया, जहां एक ढांचे से टकरा गया।
कोस्ट गार्ड विमान 228 के हादसे के शिकार होने पर पायलट और वायु सेना के अधिकारी बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद पायलट और वायु सेना के जवान खुद को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे, और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।