मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। बेलन नहर प्रखण्ड से संबंधित मांडा क्षेत्र की नहरों में पिछले कई महीने से पानी न छोड़े जाने से किसानों का भारी नुकसान हो रहा है।
बेलन नहर प्रखण्ड से संबंधित मांडा क्षेत्र के उमापुर पंप कैनाल के अंतर्गत आने वाले बामपुर, बादपुर, उमापुर, डेंगुरपुर, महेवा कला, पाली, कुखुड़ी, हेमपुर, नहवाई आदि गांवों के ज्यादातर किसान सब्जी की खेती करते हैं। पिछले तीन माह से नहर में पानी न आने और अचानक गर्मी बढ़ जाने से सब्जियों में झुलसा रोग लगना शुरू हो गया है। देर से गेहूं की बोआई करने वाले किसान गेहूं की सिंचाई भी समय से नहीं कर पाये, जिससे ऊपज पर भारी असर पड़ रहा है । संबंधित गांवों के तमाम किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन दौरान चुनाव आचार संहिता का हवाला देकर अधिकारियों ने उमापुर पंप कैनाल में पानी नहीं छोड़ा। क्षेत्रीय तमाम किसानों ने पूरे मामले में जांच व बाद जांच दोषी सिंचाई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तथा सूनी नहरों में अविलंब पानी छोड़े जाने की मांग की है ।