मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे की घड़ी पल-पल करीब आ रही है। मतगणना को सिर्फ दो दिन बचे हैं, ऐसे में प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ गईं हैं। उनकी भूख-प्यास गायब हो गई है। किसी तरह जूस से अपना गला तर कर रहे हैं। दिन बेचैनी में कट रही है तो रात में भी वे करवट बदलते रहते हैं।
यह बात खुद कई उम्मीदवारों ने अनौपचारिक बातचीत में मानी कि रिजल्ट के इंतजार में पल-पल काटना मुश्किल हो रहा है। प्रत्याशियों ने अपने पाले में लाने के लिए मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। विधायकों व पूर्व विधायकों ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को गिनाया। यह बताना भी नहीं भूले कि जनता के सुख दुख में कौन जनप्रतिनिधि उपलब्ध रहता है।
वायदा करते कि जीते तो सेवा करते रहेंगे। इन सब कवायदों के बीच मतदान 27 फरवरी को संपन्न हो गया। यूपी विधानसभा चुनाव में अब नतीजे की घड़ी करीब है, ऐसे में प्रमुख दलों के प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है। भूख प्यास तो लग ही नहीं रही है। रात में पूरी नींद भी नहीं ले पा रहे हैं। किसी तरह करवट बदलकर रात बिता रहे हैं। अब उन्हीं प्रत्याशियों की गुरुवार की रात नींद पूरी होगी, जिनके सिर जीत का सेहरा बंधेगा।