हंडिया, प्रयागराज (विमल पांडे) जिले की तहसील हड़िया के अंतर्गत गाँव जसवां में दिनांक 5 व 6 मार्च 2022 को एक अवैध व फर्जी वॉलीबाल प्रतियोगिता होने जा रही है। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता को जिला वॉलीबाल संघ के नाम से जोड़कर जिले के खिलाड़ियों को भ्रमित कर उन्हें गुमराह किया जा रहा है। जबकि उक्त प्रतियोगिता जिला व राज्य वॉलीबाल संघ से संबद्ध ही नही है। श्री शुक्ल ने जिले के समस्त पंजीकृत टीम के खिलाड़ियों व निर्णायकों से अपील की है कि वे इस तरह अवैध रूप से संचालित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से बचे अन्यथा जिला वॉलीबाल संघ द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के जिम्मेवार वे स्वयं होंगे।