Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

खुर्शीद लॉयर ने फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में स्वामी का यादगार रोल निभाया था.

 


फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ (MunnaBhai MBBS) में स्वामी का रोल निभाने वाले एक्टर खुर्शीद लॉयर (Khurshed Lawyer) तो आपको जरूर याद होंगे. वे इस फिल्म में काफी दुबले-पतले नजर आए थे, लेकिन अब उनका लुक काफी बदल गया है. हो सकता है कि आप एक बार में उन्हें पहचान ही न पाएं.

खुर्शीद लॉयर बॉलीवुड के एक फेमस एक्टर हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में शानदार रोल निभाए हैं. लोगों ने उन्हें फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में स्वामी के रोल में काफी पसंद किया था. उन्होंने अब तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ में खास रोल निभाकर लोगों का ध्यान खींचा है.

‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में स्वामी का रोल निभाकर हुए थे मशहूर
स्टार फोटोग्राफर विरल भयानी ने उनकी कुछ फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है,  ‘एक्टर खुर्शीद लॉयर ने तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बने वेब शो ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ से 4 साल बाद वापसी की है. दर्शक निश्चित रूप से उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं.खुर्शीद लॉयर को पहचान पाना हुआ मुश्किल

विरल भयानी ने यह पोस्ट खुर्शीद लॉयर के सम्मान में शेयर किया है, लेकिन उनका यह पोस्ट देखकर नेटिजेंस हैरान रह गए. दरअसल, वे अब पहले की तरह दुबले-पतले नहीं हैं. वे काफी हट्टे-कट्टे हो गए हैं. एक्टर के चेहरे से उनकी उम्र भी साफ झलक रही है.खुर्शीद ने ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ में निभाया है एक मनोचिकित्सक का रोल
खुर्शीद लॉयर ने तिग्मांशु धूलिया के वेब शो ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ में एक मनोचिकित्सक का रोल निभाया है. खुर्शीद ने इस शो से 4 साल बाद एक्टिंग में वापसी की है. एक बातचीत के दौरान, उन्होंने फिल्म को लेकर कहा था,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad