Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजाः एग्जिट पोल को लेकर दिनभर कयास लगाते रहे लोग

sv news


मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। बीते पांचवें चक्र में मेजा विधानसभा में चुनाव के बाद से समर्थकों के बीच जीत हार के कसमकस चलती रही। प्रत्याशी भी पूजा पाठ और दो दिन थकान मिटाने के बाद जगह-जगह पहुंचकर समर्थकों से अपने वोट प्रतिशत की टोह लगाते रहे।

10 मार्च को मतगणना और चैनलों के एग्जिट पोल को लेकर एकबार फिर प्रत्याशी, समर्थकों और लोगों की धड़कने तेज हो गई है। परिणाम आने के दो दिन पहले से ही मंगलवार देर शाम तक लोग चौपालों बाजारों, चौराहों, दुकानों पर एग्जिट पोल को लेकर चर्चा करते नजर आए। अधिकतर चैनलों के एग्जिट पोल में भाजपा की बढ़त को देख जहां भाजपाइयों में अभी से उल्लास दिख रहा है वही एक दो पोल के मुताबिक सपा की बढ़ती स्थिति को लेकर सपाई भी कम उत्साहित नहीं दिख रहे हैं। मेजा विधानसभा में इसके पूर्व सीट पर भाजपा का कब्जा था जहां भाजपाई एक बार फिर अपने प्रत्याशी की जीत के प्रति आश्वस्त हैं। मेजारोड स्थित विद्यावती हास्पिटल पर प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई जिसमें  श्लोक शुक्ल, एसपी शुक्ल, टिंकू दूबे व बाबा दुबे उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad