मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने लूट की तीन बाइक, पर्स, एटीएम कार्ड व पैन कार्ड के साथ दो लोगों को धर दबोचा। बता दें की कोतवाल मेजा तुषार दत्त त्यागी के नेतृत्व मे दरोगा जितेंद्र कुमार राजपूत चौकी प्रभारी कोहड़ार व दरोगा अतुल कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल अरविन्द चौबे पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग डाबर पुलिया पर कुछ बाईकों के साथ मौजूद हैं और डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना पर मेजा पुलिस ने मौके पर जाकर दो लोग पवन आदिवासी व उमेश आदिवासी निवासीगण लालतारा थाना खीरी को धर दबोचा। कोतवाल मेजा तुषार दत्त त्यागी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से लूट की एक मोटरसाइकिल, पर्स, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, पांच सौ रुपए व घटना मे प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर कार्रवाई की गई।