मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा मे किशोरी को जबरिया नशीली दवा सुंघा कर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पिता ने मेजा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मेजा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने मेजा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह रोजगार हेतु उरुवा बाजार मे रह रहा है। उसके साथ उसकी दो बेटियां 14 वर्ष व 9 वर्ष साथ में रह रही है। इसके पहले वह मेजारोड मे रहता था। मेजारोड मे उसके बगल मे मांडा थाना क्षेत्र के टंडहर गांव निवासी सत्यम तिवारी नामक युवक रहता था। वहीं पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी न मौजूदगी में गुरुवार को सत्यम तिवारी उसके कमरे पर आया और नशीली दवा सुंघाकर उसकी बड़ी बेटी को उठा ले गया और छोटी लड़की भी बेहोश थी। पीड़ित जब घर पहुंचा तो होश आने पर उसकी छोटी बेटी ने आपबीती बताई। पीड़ित ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।