प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के खुल्दाबाद पुलिस से बीती रात 11 बजे बुलेट सवार बदमाशों से नोकझोंक हो गई। जिस से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात खुल्दाबाद थाने के बाहर से एक बुलेट मोटरसाइकिल जिसके सैलेंसर से आवाज तेज निकल रही थी गुजरी तभी पुलिस चौकी ना होकर बाहर आती है तो दो युवक थाने के सामने पेट्रोल टंकी से पेट्रोल भरा रहे थे पुलिस को लगता है कि यह वही युवक है जिन्होंने अभी मोटरसाइकिल से तेज आवाज निकाल रहे थे।
इसी बात को लेकर पुलिस ने युवकों को रोक लिया और तीखी बहस हुई युवकों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने हमें बिना वजह मारा है जबकि वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि उनमें से एक युवक किसी मंत्री को फोन लगाने के लिए भी कह रहा है और खुद को भारतीय जनता पार्टी का मंडल अध्यक्ष भी बता रहा है।