कौंधियारा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। कौंधियारा थाना क्षेत्र के अकोढा गांव निवासी एक युवक का शव 28 फरवरी सोमवार को गलुआबाद मे मिला था। जिसके संबंध में युवक के परिजनों ने दोस्त पर ही हत्या की आशंका जताई है और पुलिस को तहरीर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कौंधियारा थाना क्षेत्र के अकोड़ा गांव निवासी वीरेंद्र गौड़ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र रोहित गौड़ मालवाहक गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। बीते 27 फरवरी रविवार की शाम रोहित गौड़ गांव के ही अपने दोस्त अशोक केशरवानी के साथ बैठकर खाना खाया। बात ही बात मे दोनों मे आपस में कहासुनी होते हुए गाली-गलौज और मारपीट हो गई। जिसमे अशोक ने रोहित गौड़ को मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी। दुसरे दिन रोहित गौड़ का शव गलुआबाद मे पाया गया। जिसके संबंध में युवक के पिता वीरेंद्र गौड़ उर्फ पप्पू गौड़ ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित अशोक केसरवानी के खिलाफ हत्या की आशंका जताई है। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।