प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज झूंसी थाना के भतकार गांव मे जमीनी विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। सोमवार की देर रात लोहे की पाइप, लाठी-ठंडा व ईंट-पत्थर से कूचकर जान से मारा गया है। बचाने के प्रयास में युवक की भाभी भी जख्मी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ की तो परिवार के लोगों ने जमीन विवाद मे पट्टीदारों पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस हत्या की जांच कर रही है। हत्यारे अभी पकड़ से दूर हैं। थाना क्षेत्र के नीबी भतकार गांव में सोमवार की रात एक युवक की ईंट-पत्थर और लोहे के राड से मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या करने वाले कोई और नहीं बल्कि युवक के ही उसके चचेरे भाई हैं। पुलिस ने मंगलवार की भोर में दोनों आरोपी चचेरे भाइयों को नैनी में औद्योगिक थाना क्षेत्र के लवायन गांव से गिरफ्तार कर लिया। शिवकुमार के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कल्लू और प्रद्युम्न के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। हमले के दौरान शिव कुमार को बचाने में कल्लू की भाभी निशा देवी भी जख्मी हुई है।झूंसी थाना क्षेत्र के नीबी भतकार गांव निवासी 26 वर्षीय शिव कुमार निषाद पुत्र फुल्लन निषाद मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। दो वर्ष पहले उसका विवाह करेली थाना इलाके के मदारीपुर गांव में हुआ था। उसकी पत्नी मत्ती देवी को दो माह की बेटी है। इन दिनों वह मायके में ही है। आरोप है कि सोमवार की देर रात बगल में रहने वाले उसके चचेरे भाई कल्लू और प्रद्युम्न बुलाकर अपने घर ले गए और शिव कुमार को लाठी-डंडे से मारा पीटा इसके बाद ईंट-पत्थर से कूचकर मार डाला। हालांकि ग्रामीणों में प्रेम प्रसंग की भी चर्चा है।
परिजनों ने जमीनी विवाद में हत्या का लगाया आरोप
हालांकि शिवकुमार के परिजनों का कहना है कि जमीन के एक टुकड़े को लेकर शिव कुमार का चचेरे भाइयों से विवाद चल रहा था। इसी के चलते उसे बुलाकर घर में ले जाकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पहले 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। उसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।