प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे दोस्त के घर गए एक युवक की संदिग्ध हालात मे मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन्स के रहने वाले एक युवक की अपने दोस्त के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस घटना से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सिविल लाइंस पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मिंटो रोड, सिविल लाइंस निवासी राजेश वर्मा ने बताया कि उनके बड़े भाई 47 वर्षीय रंजीत वर्मा सोमवार को अपने दोस्त अनुराग यादव के घर गए थे। वहां पर पूजा की तैयारी चल रही थी। रात में करीब 8:30 बजे सूचना दी गई कि उनके भाई रंजीत बेहोश हो गए है। उन्हें लेकर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को सूचना मिलने पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अनुराग के घर में फर्श की धुलाई हुई थी। इस दौरान फर्श पर फिसलकर करके रंजीत वर्मा गिर गए जिससे सिर पर चोट लगी और उनकी मौत हो गई। परिवार में उनकी पत्नी सरिता एक बेटा है। राजेश वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।