प्रयागराज (राजेश सिंह)। चलती कार के अंदर युवती से रेप कर अश्लील वीडियो बनाने वाले आरोपी प्रापर्टी डीलर दीपक पाल को सिविल लाइन्स पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गैंग रेप के मुकदमे की जांच अभी चल रही है। गाड़ी के अंदर मौजूद रहे आरोपी के दूसरे साथियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। जेल भेजा गया आरोपी प्रतापगढ़ का दीपक पाल इससे पहले भी नैनी थाने में दर्ज रेप केस के एक मामले में जेल जा चुका है। वहीं यह भी चर्चा थी कि दोनों की पहले दोस्ती थी। बाद में कहानी बदल गई। बलिया की रहने वाली युवती ने 17 नवंबर 2011 को प्रतापगढ़ निवासी दीपक पाल और उसकी मां, बहन और दोस्तों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में गैंगरेप, धमकी और प्रॉपर्टी के नाम पर 26 लाख रुपए हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि दीपक ने नैनी में प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर 26 लाख रुपये लिए थे लेकिन प्रॉपर्टी नहीं दी। 23 अगस्त 2021 को उसने कॉल करके सिविल लाइंस में रुपए लौटाने के बहाने बुलाया और डीआरएम ऑफिस के पास गाड़ी में बैठा लिया। दीपक ने अपने साथियों के साथ मिलकर चलती गाड़ी में उसके साथ गैंग रेप किया। नैनी नए यमुना पुल के पास जाम लगने पर उनकी गाड़ी रुकी तो युवती गाड़ी से कूदकर भाग गई। पीड़िता नैनी पुलिस के पास गई लेकिन उस वक्त पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। बाद में पुलिस अधिकारियों के आदेश पर सिविल लाइन्स थाने में एफआईआर हुई थी।