प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिलाधिकारी ने प्रो0 राजेन्द्र सिंह रज्जू भईया राज्य विश्वविद्यालय, नैनी में हो रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित सम्बंधित कार्यदायी संस्था रा0नि0नि0, कौशाम्बी, यूनिट-1 के प्रोजेक्ट मैनेजर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने आईटीआई नैनी में हो रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित संबंधित कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएसएस के सहायक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।