मेजा, प्रयागराज (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)।जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री ने शनिवार को गोवंश आश्रय स्थल मेजा खास का औचक निरीक्षण किया, जिसमें साफ- सफाई के अभाव में गंदगी पाई गई। लापरवाही को लेकर डीएम ने ग्राम पंचायत सचिव अमरनाथ वर्मा को फटकार लगाते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी। उन्होंने देखा की ग्राम पंचायत सचिव द्वारा बड़ी लापरवाही करते हुए गोवंश का गोबर और मिट्टी दोनों एक साथ मिले हुए देखकर डीएम भड़क उठे और उन्होंने कहा कि आगे से गोबर अलग और मिट्टी अलग रखा जाए जिससे उसे किसानों को दे जिससे उन्हें लाभ मिल सके। बड़ी लापरवाही को देखकर डीएम ने खंड विकास अधिकारी मेजा ब्रह्मपाल सिंह से ग्राम सचिव को सस्पेंड करने की बात कही तो उन्होंने एक मौका देने का निवेदन किया।
डीएम ने रखरखाव को देखते हुए मवेशियों को चारा के लिए भूसे के कमरे में जाकर के भूसा का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सबसे पहले साफ सफाई का निरीक्षण करते हुए ग्राम सचिव को फटकार लगाई। वही उन्हें इस लापरवाही के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि दी।बता दें कि जिलाधिकारी प्रयागराज दोपहर लगभग 2 बजे के करीब गोवंश आश्रय स्थल मेजा खास पहुंचकर सबसे पहले साफ सफाई का निरीक्षण किया जहां गंदगी को देखकर के भड़क उठे। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को फटकार लगाते हुए प्रतिदिन सफाई करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मवेशियों के लिए पानी और चारे के लिए की व्यवस्था का आवश्यक दिशा निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि गाय की सेवा करना पुण्य का काम है।
गोबर और मिट्टी को एक साथ देख कर के डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम सचिव को फटकार लगाई और उन्हें सस्पेंड करने की बात कही। खंड विकास अधिकारी मेजा ब्रह्म पाल सिंह के निवेदन पर उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी।इस मौके पर उपजिलाधकारी मेजा विनोद पांडेय भी मौजूद रहे।