मेजा, प्रयागराज (सूरज़ वार्ता होली न्यूज़)। विधानसभा चुनाव में पिता की जागीर को न बचा पाने के गम में डेढ़ किलो भांग की शरबत पीकर पूर्व मंत्री व निवर्तमान करछना विधायक उज्ज्वल रमण सिंह और मेजा के विधायक संदीप पटेल होली के नशे में सराबोर होकर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लिया है।
राजनीतिक गुणा-गणित के दौरान संदीप पटेल ने अपनी विधायकी पूर्व विधायक रामसेवक सिंह पटेल को देने की बात कहते हुए कहा कि उनकी ही बदौलत हमने जीत हासिल की है ऐसे में मेरा नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम तत्काल प्रभाव से अपना पद अपने चाचा रामसेवक सिंह पटेल को सौंप रहे हैं। इसके पश्चात संदीप पटेल अपने ननिहाल मसौली, मांडा में होली खेलने चले गये। फिलहाल उज्ज्वल रमण सिंह और संदीप पटेल ने मुलायम सिंह से नाता तोड़ते हुए राजा भैया और जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह के पति अशोक सिंह के कहने पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लिया है। होली के बाद दोनों नेताओं को केंद्र में मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान शामिल किया जाएगा (बुरा न मानो होली है)।