मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। जनवासे में कन्या पक्ष के दो लड़कों का मारपीट रोकने पर एक बाराती को लड़की के चाचा सहित चार लोगों ने पीटा, कपड़े फाड़े, सोने की जंजीर और दो मोबाइल छीना । बाराती के तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
मिर्जापुर शहर के बथुआ बाजार निवासी विनीत कुमार सिंह ने गुरुवार को थाने में तहरीर दी कि बुधवार रात वे मांडा क्षेत्र के टंगहा, हाटा गाँव की एक बारात में आये थे । गुरुवार सुबह कन्या पक्ष के दो लड़के जनवासे में आकर आपस में मारपीट कर रहे थे । उन्होंने दोनों लड़कों को मारपीट करने से रोककर जनवासे से बाहर निकाल दिया। इसी बात से नाराज होकर लड़की के चाचा राम सिंह, विपिन कुमार, विकास सिंह व रोहित सिंह जनवासे में आकर उनको भद्दी गालियाँ देते हुए जमकर पीटा, कपड़े फाड़े और सोने की जंजीर तथा उनके दो मोबाइल छीन लिये । तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।