मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे ईंट लदा ट्रक पलट गया जिससे हड़कंप मच गया। ड्राइवर व खलासी बाल-बाल बच गए। बता दें कि शुक्रवार को बारह चक्का ट्रक प्रयागराज से ईंट लादकर कोरांव क्षेत्र के कपूरी गांव जा रहा था जैसे ही मेजा के तेंदुआ कला गांव के समीप पंहुचा ही था कि सामने से आ रही सवारियों से भरी बस को बचाने के चक्कर मे ट्रक पलट गया। ड्राइवर मोहम्मद मुर्तजा व खलासी छोटू यादव निवासी कुंडा प्रतापगढ़ बाल-बाल बच गया। ड्राइवर मोहम्मद मुर्तजा ने बताया कि ट्रक मंसूराबाद की है और प्रयागराज से ईंट लादकर कोरांव के कपूरी जा रहा था।