मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजा के डेलौंहा गांव मे अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग तीन बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के डेलौंहा गांव निवासी होरी लाल पटेल, अमर चन्द्र पटेल व राम आसरे पटेल के खेत मे शुक्रवार को दोपहर एक बजे के आसपास अज्ञात कारणों से आग लग जाने से तकरीबन तीन बीघा गेहूं की तैयार फसल जल कर खाक हो गई। घर से दूर एक किमी दूर खेत में आग की सूचना मिलने पर पीड़ित को खेत तक पहुंचने पर फसल पुरी तरह जल राख हो गई। वहीं पीड़ित किसान की मेहनत जलकर राख हो जाने से किसान मायूस हो गया और आंखों में आसूं आ गए।