Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जिलाधिकारी ने कंप्यूटरीकृत वरासत खतौनी का किया वितरण

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी/विमल पांडे)। 
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को मेजा तहसील में कंप्यूटरीकृत वरासत की खतौनी का वितरण किया। डी एम ने

पैमाइश के लम्बित प्रकरणों को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने और

जनता के कार्यों का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से लम्बित वरासत का पूरे जनपद में एक अभियान चलाया गया तथा जो भी खतौनी लम्बित थी, उसको तैयार कराकर वितरित किया गया, जिसमें मेजा तहसील में 800 और पूरे जनपद में 4300 खतौनी तैयार की गयी है। उन्होंने कहा कि आनलाइन आवेदन करके अपनी वरासत पर नाम दर्ज करा सकते है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मेजा  विनोद कुमार पाण्डेय सहित सभी टीम को बधायी दी तथा जो भी अभी खाता धारक मौके पर उपलब्ध नहीं थे, उन खाता धारकों को अपने हाथ से वितरित कराये जाने का निर्देश दिया।इसके बाद जिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केन्द्र सिरसा मण्डी का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को गेहूं क्रय केन्द्रों पर कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।इस मौके पर राम गोपाल, पंकज, शुभम, आशीष कुमार, विवेक चन्द्र सहित अन्य खाता धारकों को खतौनी वितरित की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान धारा 24 का जल्द से जल्द समाधान कराने तथा पैमाइश का लम्बित प्रकरणों को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के लिए निर्देश किया। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस के अलावा अन्य शनिवार को थानों पर उस थाने से सम्बंधित जितने विवाद है, उनका एक टीम बनाकर जिसमें राजस्व एवं पुलिस कर्मी दोनों साथ जाकर मौके पर निस्तारण सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित हो। तहसील में उपस्थित जनता की शिकायतों को गम्भीरता से सुना तथा उपजिलाधिकारी मेजा को एक सप्ताह में निस्तारण सुनिश्चित किये जाने के लिए निर्देशित किया है।इसी क्रम में जिलाधिकारी ने सिरसा मण्डी समिति, मेजा रोड़ में गेहूं भण्डारण कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मशीन के द्वारा गेहूं की गुणवत्ता को परखा तथा डिप्टी आरएमओ से गेहूं क्रय आदि की जानकारी लेते हुए कहा कि किसानों को गेहूं क्रय केन्द्रों पर कोई परेशानी न हो, उसका विशेष ध्यान दिया जाये तथा बाहर गेट पर लगाये गये बैनरों पर लिखे टोल फ्री नम्बर की जांच करायी कि क्रियाशील है या नहीं। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पाण्डेय, डिप्टी आरएमओ विपिन कुमार, खंड विकास अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह, एडीओ (कोआपरेटिव) मेजा विष्णु प्रभाकर मिश्रा  प्रभारी निरीक्षक मेजा धीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad