Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

चलने लगीं धूलभरी हवाएं, लू से झुलस रहे लोग

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा में पिछले कई दिनों से हवा के तेज झोंकों के साथ धूल भरी आंधी चल रही है। बुधवार को भी पूरे दिन धूल भरी आंधी चलती रही। जिस कारण राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गर्मी के मौसम में इनदिनों धूलभरी आंधियों के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। बुधवार दोपहर अचानक तेज हवा चलने लगी। तेज धूप व तेज हवा के साथ धूल उड़ने के कारण कुछ लोग सड़क किनारे या इधर-उधर टीनशेड के नीचे खड़े दिखाई दिए। उधर सूर्यदेव की तपिस के कारण भी लोगों का बुरा हाल है। गर्मी से बचने के लिए लोग चेहरे पर साफी व आंखों में काला चश्मा लगाकर निकल रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश मार्गों पर लोग रूमाल रखकर निकलने को लेकर मजबूर हैं। इतना ही नहीं दो पहिया वाहनों की गति भी धूल उड़ने के लिए कम हो गई। लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

SV News


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad