बांदा (राजेश सिंह)। बांदा जिले में महिला जिला पंचायत सदस्य की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव पाया गया। जिससे हड़कंप मच गया। सुचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और मामले की जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के इंद्रा नगर मुहल्ले के पूर्व आईपीएस राजबहादुर सिंह की बहू जिला पंचायत सदस्य श्वेता गौर का संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव पाया गया। जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। महिला जिला पंचायत सदस्य श्वेता गौर के संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र के लोगों मे तरह तरह की चर्चाएं रहीं। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका श्वेता गौर का पति फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।