प्रयागराज (राजेश सिंह)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के कार्यालय में शार्ट सर्किट से आग लग गई। मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों की सूझबूझ से समय रहते आग पर काबू पाया गया। जिससे सभी दस्तावेज सुरक्षित हैं। बता दें कि शनिवार को दोपहर एसएसपी कार्यालय में शनिवार को अचानक शार्ट सर्किट से लगी आग से वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। तत्काल सूचना पाकर फायर ब्रिगेड कर्मी पहुंच गए। आनन-फानन में आग पर काबू पा लिया गया। इससे नुकसान नहीं हो सका। सभी दस्तावेज सुरक्षित हैं। एसएसपी कार्यालय स्थित चरित्र सत्यापन अनुभाग में शनिवार दोपहर अचानक आग लगने के बाद तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। फिलहाल आग से कोई नुकसान नहीं हुआ। एसएसपी आफिस परिसर में ही एसपी यमुनापार का कार्यालय है। उसी के बगल चरित्र सत्यापन अनुभाग है। दोपहर करीब एक बजे बिजली के केबल में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। धुंआ निकलते देख पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। एसपी यमुनापार समेत अन्य पुलिसकर्मी बाहर आ गए। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ देर में दमकल दस्ता के साथ अग्निशमनकर्मी पहुंचे और आग को बुझा दिया।