प्रयागराज (राजेश सिंह). कौशांबी जिले में 16 वर्षीय किशोरी का शव मिला। नलकूप के समीप किशोरी का शव ग्रामीणों ने रविवार की सुबह देखा। पुलिस भी पहुंची और शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी। नीबू के बाग में जहां शव मिला, वहां की स्थिति को देखकर ग्रामीणों में आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। किशोरी के शरीर पर मिट्टी लगी है। हालांकि चोट के निशान नहीं दिखे। पुलिस तहकीकात कर रही है। चरवा थाना क्षेत्र के चिल्ला शहबाजी गांव में रविवार की सुबह खेतों की तरफ कुछ किसान गए हुए थे। इस बीच गांव के बाहर स्थित एक निजी नलकूप के पास एक 16 वर्षीय किशोरी का शव देखा। ग्रामीणों के मुताबिक घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित नींबू के बाग में किशोरी का चप्पल मिला है। साथ ही शव के सिर आदि शरीर पर लगी मिट्टी लगी थी। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शव को बाग से घसीट कर नलकूप तक पहुंचाया गया है। शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। किशोरी की लाश मिलने की खबर गांव तक पहुंची तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर एसएसआइ समर बहादुर पहुंचे। कुछ ही देर में चायल के सीओ श्यामकांत भी पहुंच गए। घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। शिनाख्त की कोशिश की लेकिन किशोरी की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लोगों ने किशोरी के साथ दरिंदगी की आशंका जताई जा रही है।