मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के जमुआ गांव में बीती रात विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से अन्न, कपड़े व नगदी सहित हजारों का सामान जलकर राख हो गया। बता दें कि तहसील क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी दीनानाथ कुशवाहा के कच्चे मकान मे बीती रात तीन बजे के आसपास विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उसी घर में बच्चे व परिवार के लोग सो रहे थे। आग लग जाने से सो रहे घर वाले बाहर निकल भागे और शोर मचाया। आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। तब तक पीड़ित का अन्न, कपड़े व सरकारी आवास के लिए ईंट खरीदने के लिए रखा दस हजार रुपए व गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।