कौंधियारा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। कौंधियारा थाना की पुलिस ने अवैध तमंचा के साथ एक आरोपी को धर दबोचा और कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। बता दें कि थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व मे दरोगा पंकज कुमार त्रिपाठी चौकी प्रभारी जारी ने पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम देने की फिराक में सड़वा पुलिया के पास खड़ा शातिर अपराधी दिलशाद उर्फ गुट्टू को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ अगली कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।