मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के इंद्रकली स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया गया। स्मार्टफोन और टैबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण के दौरान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य रविशंकर शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच को मैं धन्यवाद देता हूँ, उन्होंने शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में समानता लाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को स्मार्टफोन व टेबलेट मोबाइल फोन वितरण कराया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच को साकार करना आप का कार्य है, आप फोन का सदुपयोग कर पढाई करें। इस मौके पर प्रबंधक आशीष कुमार पांडे, राकेश तिवारी, बालकृष्ण तिवारी, आशीष मिश्र, प्रदीप तिवारी, मयंक दुबे, पवन शुक्ल सहित शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।