Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

यूपी : ईटीएस से होगी जमीनों की पैमाइश, मिनटों में खत्म होगा सालों का विवाद, जानें योगी सरकार की योजना

SV News

लखनऊ (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जमीनों की पैमाइश संबंधी विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने के दिशा में एक बडा कदम उठाने जा रही है. जमीनों की पैमाइश अब इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन (ईटीएस ) से कराई जाएगी. इस कार्य के लिए जिले की प्रत्येक तहसील में पांच-पांच मशीनें दी जाएंगी.

यूपी में ईटीएस से होगी जमीनों की पैमाइश

दरअसल, पंजाब और बिहार राजस्व विभाग इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन यानी ईटीएस से ही जमीनों की पैमाइश कराने की व्यवस्था करने जा रहा है. इन दोनों राज्य की तर्ज पर उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग भी ईटीएस से जमीनों की पैमाइश कराने की दिशा में कार्य कर रहा है. इससे पहले के मामलों में देखा गया है कि आम पैमाइश के बाद भी किसानों में संतुष्टि नहीं देखी जाती थी, और फिर से पैमाइश कराने की समेत अन्य शिकायत समय-समय पर आती रहती हैं. इससे किसान और अधिकारी दोनों का ही समय खराब होता है.

पैमाइश में नहीं आएगा एक सेमी का भी फर्क

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईटीएस मापन प्रक्रिया के बाद किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिलेगी, क्योंकि इसमें आदमियों से जमीन की पैमाईश नहीं कराई जाएगी, बल्कि मशीन से निकलने वाली किरणें जमीन की नपाई करेंगी. इससे एक सेमी का भी फर्क नहीं आएगा. ईटीएस प्रक्रिया में जमीन के एक किनारे पर मशीन और दूसके किनारे पर प्रिज्म रखा जाएगा. मशीन एक प्रिज्म से दूसरे प्रिज्म की दूरी रिकॉर्ड कर लेगी. पैमाइश को अधिक कारगर बनाने के लिए जीपीएस का भी इस्तेमाल किया जाएगा. राजस्व विभाग इसके लिए बकायदा लेखपालों को प्रशिक्षण देगा.

प्रत्येक तहसील को पांच-पांच ईटीएस मशीने दी जाएंगी

उत्तर प्रदेश में कुल 350 तहसीलें हैं, और प्रत्येक तहसील को पांच-पांच मशीने दी जाएंगी. इस हिसाब से कुल 1750 ईटीएस मशीनें खरीदी जानी हैं. इस नई प्रणाली को लेकर राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, राज्य सरकार जमीनों की पैमाइश के नाम पर होने वाली गड़बड़ी और आए दिन आने वाली शिकायतों को रोकने के लिए इस दिशा में कार्य कर रही है. दरअसल, प्रदेश में सबसे अधिक मामले जमीन विवाद को लेकर सामने आते हैं, जिनपर अब रोक लग सकेगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad