मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
घायल साथी के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बार मेजा के अधिवकताओं ने बुधवार को न्यायिक कार्य से दूर रहे।गौरतलब है कि मेजा तहसील में वकालत करने वाले मेजा थाना क्षेत्र के बकचुंदा निवासी अधिवक्ता दिवाकर तिवारी पुत्र कैलाश चंद तिवारी को 3 अप्रैल को प्रातः मकान निर्माण कराने हेतु अपने भूमि ग्राम गोसौरा कला में बालू गिरवा रहे थे, तभी वहां पर हथियारों से लैस होकर राज बहादुर यादव पुत्र राम प्रसाद यादव व विनय यादव पुत्र राजबहादुर यादव रामकृष्ण यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी ग्राम गोसौरा व सत्या यादव पुत्र श्यामलाल यादव निवासी ग्राम पकरी हथियारों से लैस होकर अधिवक्ता दिवाकर तिवारी के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे उनका पूरा शरीर लहूलुहान हो गया तथा सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। बेहोशी की हालत में जीवन मरण के बीच अधिवक्ता स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती हैं।
बार एसोसिएशन मेजा के अध्यक्ष उमाकांत मिश्र,मंत्री दिनेश कुमार द्विवेदी सहित भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने नामजद मुल्जीमानो की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। अधिवक्ताओं ने 3 दिन के अंदर गिरफ्तारी न होने पर अधिवक्ता गण उग्र आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगे की चेतावनी दी है।अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से घायल साथी के आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है।