मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। फायर ब्रिगेड की टीम ने मेजा के बैंकों में मॉकड्रिल कर कर्मचारियों को आग से बचाव के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस व मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज के आदेशानुसार बुधवार को फायर ब्रिगेड मेजा के प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में मेजाखास व मेजारोड बैंक परिसर में मॉकड्रिल की गई।
इसमें शार्ट सर्किट, गैस सिलिंडर व अन्य कारणों से लगने वाली आग से बचाव के अलग-अलग तरीकों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि जन जागरूकता ही सर्वश्रेष्ठ माध्यम है जिससे अग्नि दुर्घटनाओं से जानमाल की सर्वाधिक बचाव किया जा सकता है। प्रभारी ने आगे कहा कि विभाग की ओर से बैंक कर्मियों के साथ-साथ आम लोगों को आग से बचाव के प्रति जागरूक किया जाता है।

इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मेजाखास के भारतीय स्टेट बैंक व मेजारोड के एचडीएफसी बैंक में मॉडड्रिल की। इस दौरान बैंक के कर्मचारियों को आग लगने पर बैंक में उपलब्ध प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों को कैसे चलाया जाता है, इसके बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, फायरमैन रामकुमार यादव और फायरमैन यशवंत यादव मौजूद रहे।