मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के मेजा रोड बाजार में लोक निर्माण विभाग के द्वारा 1 महीने से ज्यादा समय से सड़क खोद जगह-जगह खोदकर छोड़ दिया गया है जिसके चलते रोजाना बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं लेकिन विभागीय अधिकारी कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं।
बता दें कि मेजारोड बाजार के कोहडार चौराहे से ओवर ब्रिज के पास जगह जगह लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क मरम्मत की करण को लेकर लगभग 1 महीने से ज्यादा खोदकर छोड़ दिया गया जिसके चलते रोजाना बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं लेकिन विभाग कुंभकर्ण नींद में सोया हुआ है जिसे लेकर स्थानीय लोगों में विभाग के प्रति खासा आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रोजाना दर्जनों की ज्यादा संख्या से लोग उक्त सड़क में फिसल कर घायल हो रहे हैं कई बार शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है शायद विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।