मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
अधिवक्ता केशव प्रसाद यादव और उनके परिवार के साथ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बार एसोसिएशन मेजा भी जिला अधिवक्ता संघ के साथ शामिल हो गया है।शुक्रवार को एसोसिएशन के निर्णय पर अधिवक्ता हड़ताल पर रहे और दिन भर न्यायिक कार्य से विरत रहे।बार मेजा के अध्यक्ष उमाकांत मिश्र और मंत्री दिनेश दुबे ने बताया कि सभी अधिवक्ताओं के निर्णय के बाद शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने समस्त न्यायिक का बहिष्कार किया।बार कार्यालय में अध्यक्ष उमाकांत मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि इस मुद्दे पर जिला अधिवक्ता संघ जो भी निर्णय लेगा एसोसिएशन उस पर शामिल रहेगा। न्यायालय से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ी जाएगी।मंत्री दिनेश दुबे ने बताया कि अधिवक्ता संघ के हर निर्णय में बार एसोसिएशन मेजा शामिल रहेगा। गौरतलब है कि पुलिस पर हमले के विरोध में अधिवक्ता और उसके परिवार को बुरी तरह पीटकर संगीन धाराओं में जेल भेजने से भड़के अधिवक्ता संघ का आंदोलन अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि शासन के पत्र ने और भड़का दिया।प्रदेश के विशेष सचिव द्वारा सभी जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में अधिवक्ताओं को अराजकतत्व बताते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश आग में घी का काम कर दिया और जिला अधिवक्ता संघ ने मोर्चा खोल दिया है।जिससे जिला अधिवक्ता संघ की लड़ाई में बार मेजा भी कूद गया है।शुक्रवार को दिन भर समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।