मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विकास खंड मेजा अंतर्गत सिलौधी कला में चल रही गौशाला में रह रहे बेसहारा गौवंश की देखरेख अच्छी प्रकार न होने की शिकायतों के चलते ब्लाक प्रमुख मेजा श्रीमती गायत्री मिश्रा व उनके पति गंगा प्रसाद मिश्र ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। गौशालाओं में रह रहे बेसहारा गौवंशों के खानपान के चारा, बीमार गोवंश के इलाज के लिए दवाइयों की व्यवस्था, पीने के पानी व उनके ऊपर छत की व्यवस्था को देखा। ब्लाक प्रमुख ने ग्राम पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर गौशालाओं के लिए अपने अधिकार क्षेत्र के आने वाली योजनाओं को लगाने के लिए प्रस्ताव पास किया। ब्लाक प्रमुख ने बताया कि क्षेत्र में चल रही गौशालाओं में व्यवस्था ठीक न होने की शिकायत मिल रही थी, जिसको लेकर गौशालाओं में लगने वाले बजट के प्रस्ताव पास करने पर विचार किया गया। किसी भी गौशाला में गौवंश को भूखा या बीमार नहीं रहने दिया जाएगा। प्रमुख ने परिवार के साथ गोवंशों को अपने हाथ से चारा व गुण खिलाया।उन्होंने गोशाला की देखरेख कर रहे लोगों से कहा कि गाय की सेवा करने से जीवन में कभी दरिद्रता नहीं आती है। आप लोग भाग्यशाली जो कि गायों की सेवा करने का मौका मिला है।श्री मिश्र ने सभी केयर टेकरों से गोवंशो की अच्छी तरह से देखभाल करने के निर्देश दिए।प्रमुख ने यह भी कहा कि किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी।इस मौके पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।