प्रयागराज (शकील खान)। "योगा का अमृत महोत्सव -2022 कार्यक्रम के तहत बुधवार को आनंद भवन परिसर में सीआईएसएफ उप महानिरीक्षक सरोज कांत मलिक के नेतृत्व में सीआईएसएफ पूर्वी क्षेत्र-2 मुख्यालय प्रयागराज एवं समूह मुख्यालय प्रयागराज के सभी जवानों को योगाभ्यास कराया गया। सीआईएसएफ सहायक कमांडेंट सुरेन्द्र कुमार, एमएस भंडारी, निरीक्षक राजेश कुमार, बीपी सिंह, टीएन मिश्रा, हेमलता राय, सहायक उप निरीक्षक आशीष कुमार कुशवाहा, आरक्षक हरिवंश तिवारी एवं आनंद भवन के प्रशासक रवि किरन एवं 50 अन्य सदस्यो के द्वारा योगाभ्यास किया गया।