मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। विवाहिता के तहरीर पर पति, ससुर, जेठ, ननद सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, परिवारिक हिंसा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना क्षेत्र के अछोला गाँव निवासिनी करुणा देवी ने थाने में तहरीर दी कि उसकी शादी शिव बाबू यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसके पति, ससुर, सास, जेठ व ननद दहेज के लिए उसे प्रताड़ित और परेशान किया करते थे। बिरादरी पंचायत के बाद भी ससुराल वाले उसे अक्सर मारते पीटते रहे। अपने पिता राम भजन यादव के साथ थाने पहुँच कर उसने तहरीर दी। तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।