खीरी, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। खीरी पुलिस ने शांति भंग की अंदेशा पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सीआरपीसी में चालान किया। बता दें कि मंगलवार को थानाध्यक्ष खीरी वैकुंठ नाथ पांडेय के नेतृत्व में दरोगा अनुराग वर्मा व पुलिस टीम द्वारा शांति भंग के अंदेशा मे राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय पुत्र मोहन प्रसाद पाण्डेय निवासी सिरहिर थाना खीरी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष बैकुंठ नाथ पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को धारा 151/107/116 सीआरपीसी में चालान कर न्यायालय भेजा गया।