मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। लम्बी बीमारी से जंग लड़ रहे सीआरपीएफ जवान ने आखिर सोमवार को जिंदगी की जंग हार कर चीननिद्रा में विलीन हो गया। गमगीन आंखों से जवान को साथी जवानों ने सलामी दी। जवान के अंतिम संस्कार के समय हर किसी की आंखे नम थी, तो वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।
सीआरपीएफ 25 वीं बटालियन मिजोरम में तैनात सिपाही सतीश कुमार (35) का सोमवार को बीमारी की वजह से निधन हो गया। मंगलवार क्षेत्र के कनिगड़ा गदा गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया बटालियन और तहसील प्रशासन की टीम ने गांव पहुंचकर उन्हें अंतिम सलामी दी।
डीसीएफ के पूर्व चेयरमैन और एफसीआई सलाहकार समिति के सदस्य डाक्टर चंद्र मोहन सिंह के चचेरे भाई सतीश कुमार सीआरपीएफ के सिपाही के रूप में मिजोरम में तैनात थे। वह कुछ दिनों से बीमारी को लेकर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे थे। मृतक के बड़े भाई धीरेंद्र सिंह ने मुखाग्नि दी। उक्त अवसर पर नायब तहसीलदार सलप तिवारी, थाना अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सहित क्षेत्र की भारी भीड़ मौजूद रही। मृतक जवान अपने पीछे दो बेटों, पत्नी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गया है।