कौशांबी (राजेश सिंह)। सरकारी स्कूल मे करंट लगने से बच्ची की मौत हो गई। वह पानी पीने गई थी। बच्ची की मौत से ग्रामीणों मे आक्रोश है। कौशांबी के करारी इलाके के अडहरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में पानी पीने के दौरान एक मासूम बच्ची करंट की चपेट में आ गई। करंट लगने से बेसुध बालिका को परिवार के लोग जिला अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी सांस थम गई। स्कूल में करंट से बालिका की की मौत की खबर मिली तो सदर एसडीएम भी बीएसए के साथ वहां पहुंच गए। पुलिस भी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है तो ग्रामीण भी गुस्से में हैं। अडहरा गांव में प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र अगल-बगल हैं। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गांव के अमर सिंह की पत्नी ढाई साल की बेटी हनी को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार के बारे में जानकारी करने गई थी। उसी समय हनी खेलते हुए हैंडपंप पर पानी पीने के लिए चली गई। हैंडपंप में लगे सबमर्सिबल को छूते ही वह करंट की चपेट में आ गई। हनी को तड़पते देख अध्यापकों व उपस्थित लोगों ने किसी तरह उसे करंट से अलग किया। नाजुक हालत में परिवार और अध्यापक बच्ची को लेकर जिला अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में हनी की मौत हो गई। उसका शव वापस गांव लाया गया जहां परिवार के लोग रोने-कलपने लगे। भीड़ लग गई। ग्रामीण गुस्से में थे कि सरकारी स्कूल में ऐसी लापरवाही बरती जा रही है। बालिका की मौत की सूचना मिली तो सदर एसडीएम प्रखर उत्तम और बीएसए भी वहां पहुंचे और घटना की जानकारी ली। हनी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। जिससे ग्रामीणों मे भारी आक्रोश है।