मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। बीती रात कोटहा ग्राम सभा निवासी फिरोज अहमद के घर के ऊपर से गया 11हजार बोल्टेज का तार अचानक टूट कर गिर गया। तार की चपेट में आने से एक नाबालिग लड़की जख्मी हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात मंगलवार शाम 7 बजे 11 हजार बोल्टेज का जर्जर तार टूट कर मकान पर गिर गया, जिससे जोया खान (16) तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजन उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित फिरोज अहमद ने बताया कि जर्जर तार को मकान के ऊपर से हटाने की शिकायत तीन वर्ष से कर रहे हैं लेकिन विभागीय अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। फिलहाल विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की वजह से बड़ा हादसा होते होते बच गया है।