गौरतलब हो कि क्षय रोग उन्मूलन अभियान में सरकारी स्तर के कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करते हुए मां शीतला हास्पिटल (चिरैया मोड़) रामनगर के संचालक धीरज श्रीवास्तव ने अपने निजी मकान में हास्पिटल स्थानांतरण के उपलक्ष्य में सात क्षय रोगियों सीमा देवी, आलोक पाण्डेय, दुर्गा प्रसाद, राधेकृष्ण, राम करन, जमुना प्रसाद, रामस्वामी को गोद लिया और उन्हें पौष्टिक आहार किट वितरित किया। किट में प्रोटीन पाउडर, चना, मूंगफली, सत्तू, मेवा के अलावा ग्लूकोज भी शामिल है। रोगियों को विभागीय स्तर की योजनाओं का लाभ उठाने की सलाह भी दी गई।